भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी-20 सीरीज के दूसरे मैच के लिए नागपुर पहुंच चुकी हैं. भारत ऐसी स्थिति में पहुंच गया है, जहां एक और हार उसे सीरीज गंवाने पर मजबूर कर देगी. टीम मोहाली में खेले गए पहले मैच में 208 रनों के बड़े स्कोर का बचाव नहीं कर सकी थी, जिसकी वजह खराब गेंदबाजी रही. यही वजह है कि टीम के बॉलिंग डिपार्टमेंट में बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
पहले मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेले थे, लिहाजा उनके दूसरे मैच में खेलने के पूरे चांस हैं. बुमराह के आने पर एक तेज गेंदबाज को जगह खाली करनी पड़ेगी. पहले मैच में तीनों तेज गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई थी. हालांकि भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल वर्ल्ड कप टीम में हैं तो ऐसे में उनको फिर से मौका दिया जा सकता है. ऐसा होने पर उमेश यादव बाहर हो सकते हैं.
कंगारुओं के खिलाफ टी-20 सीरीज में Jasprit Bumrah कराएंगे टीम की वापसी! किस तेज गेंदबाज का कटेगा पत्ता?
कंगारुओं के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी तो अच्छी रही, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पाए. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने जरूर फिफ्टी जड़कर फॉर्म में आने के संकेत दे दिए है. इसके बाद आखिरी के ओवरों में हार्दिक पांड्या ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और स्कोर 200 के पार पहुंचाया.