भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में शुभमन गिल को उप-कप्तान केएल राहुल पर तरजीह देनी चाहिए.
आईसीसी ने कर दिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तारीख का ऐलान, वेन्यू का भी हुआ खुलासा
शास्त्री ने कहा कि उप-कप्तानी का मतलब यह नहीं होना चाहिए कि टीम में जगह सुरक्षित है जबकि गिल जैसा बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो.
उन्होंने कहा, 'मैने नेट्स पर गिल और राहुल को करीब से देखा है. मैं फुटवर्क देखता हूं, टाइमिंग देखता हूं. अगर गिल को राहुल पर तरजीह देनी पड़े तो देनी चाहिए. आपको देखना होगा. मैं यह नहीं कहता कि उप-कप्तान होने के कारण राहुल का चयन तय है.'