India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है. टीम इंडिया को मिली ये हार काफी चुभने वाली है क्योंकि वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत ने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे कम स्कोर बनाया है. रोहित शर्मा की टीम 26 ओवर में महज 117 रनों पर सिमट गई थी.
टीम इंडिया का ये भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे कम स्कोर है. वहीं ओवरऑल ओडीआई क्रिकेट में ये भारत का चौथा सबसे कम स्कोर है. इसके साथ ही टीम इंडिया के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी बार 10 विकेट से हारी है. वहीं पिछले 4 साल में ये टीम इंडिया की चौथी 10 विकेट से हार है.