India vs Australia, U19 World Cup 2024 Final: भारत को अंडर19 वर्ल्डकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस टूर्नामेंट के तीन शानदार भारतीय स्कोरर उदय सहारन, मुशीर खान, सचिन धस - में से कोई भी प्रभाव नहीं डाल सका.
मुरुगन अभिषेक ने नमन तिवारी के साथ नौवें विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया को मैच में वापस लाने का भरसक प्रयास किया.
इस दौरान नमन तिवारी को साथी खिलाड़ी को मोटिवेट करने के लिए यह कहते हुए सुना गया, 'गुरु, याद रखना... या तो हार के आएंगे या सीख के'