U19 World Cup 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार यानी 11 फरवरी को विलोमूर पार्क मैदान में अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमे इस खिताब को अपने नाम करने के लिए आमने-सामने होगी. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.
उदय सहारन की कप्तानी में टीम इंडिया छठी बार अंडर19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 14 साल बाद अपना चौथा अंडर19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतना चाहेगी. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अब तक विजयी रही है. उदय सहारन, सचिन धास और मुशीर खान जैसे भारतीय खिलाड़ी जहां अपने बल्ले से कहर बरपा रहे हैं.
वहीं सौम्य पांडे और नमन तिवारी गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से टॉम स्ट्रेकर और कैलम विडलर गेंदबाजी से विरोधी टीम के छक्के छुड़ा रहे हैं. हैरी डिक्सन और ह्यू वेइब्गेन जैसे खिलाड़ी कंगारू टीम की बल्लेबाजी की बड़ी ताकत है. ऐसे में यह फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है.
कहां और कैसे देखें इस फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट?
फैंस इस फाइनल मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इसके अलावा फैंस इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी उठा सकते है.
फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत: उदय सहारण (कप्तान), आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे
ऑस्ट्रेलिया: ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), टॉम कैंपबेल, ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर
IND vs ENG: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, श्रेयस अय्यर हुए टीम से बाहर