WTC Final: 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की शुरुआत हो रही है. हमेशा की तरह इस बार भी सभी की निगाहें टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी होंगी. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने किंग कोहली को लेकर रिएक्शन दिया है.
24 साल के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन का मानना है कि विराट ऑस्ट्रेलिया के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकते हैं. ग्रीन ने कहा, 'मुझे लगता है कि विराट हमेशा बड़े पलों में खड़े होने की कोशिश करते हैं.'
WTC Final 2023 से पहले डेविड वॉर्नर का बड़ा ऐलान, संन्यास को लेकर दिया अहम बयान
स्टीव स्मिथ ने कहा, 'विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है और उन्होंने अक्सर हमारे खिलाफ रन बनाए हैं, लेकिन उम्मीद है कि हम उन्हें इस सप्ताह शांत रख सकेंगे.' बता दें कि कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 24 मैचों में, 8 शतकों की मदद से 1,979 रन बनाए हैं.