बांग्लादेश के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में शनिवार को इशान किशन की आंधी आई. उन्होंने यहां बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए वनडे करियर का पहला दोहरा शतक ठोक दिया. उनकी इस पारी में 156 रन तो बाउंड्री से ही आ गए. किशन ने धांसू दोहरा शतक जड़ने के बाद बताया है कि उनकी इस पारी के पीछे सूर्यकुमार यादव का हाथ था.
इशान ने बताया कि सूर्यकुमार ने उन्हें मैच से पहले बैटिंग करने की सलाह दी और कहा कि इससे गेंद को देखने में आसानी होगी. किशन ने सूर्यकुमार की इस बात को माना और बैटिंग प्रैक्टिस करने के लिए मैच शुरू होने से एक घंटे पहले स्टेडियम पहुंच गए.
उन्हें इस प्रैक्टिस का फायदा भी मिला, जहां उन्होंने ऐतिहासिक डबल सेंचुरी जड़ दी. किशन ने इस मैच में विराट कोहली संग मिलकर बांग्लादेश के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की साझेदारी हुई, जिसके दम पर भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 410 रनों का विशाल टारगेट रखा.