IND vs ENG 2nd Test: हैदराबाद में इंग्लैंड के हाथों पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया अब शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भिड़ेंगी. यह दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. वहीं, इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड ने इस दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है.
जिसमे इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए है. जहां अनकैप्ड खिलाड़ी शोएब बशीर को चोटिल जैक लीच की जगह शामिल किया गया है. वहीं मार्क वुड की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर आएंगे.
भारत के लिए ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं अपना टेस्ट डेब्यू
दूसरी ओर, इस दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली के अलावा केएल राहुल और रविंद्र जडेजा भी चोट के कारण प्लेइंग 11 से बाहर हो गए है. ऐसे में इस अहम मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 में वाशिंगटन सुंदर के अलावा सरफराज खान या रजत पाटीदार में से किसी एक खिलाड़ी को खेलने का मौका मिल सकता है.
सरफराज और पाटीदार जो भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल होगा, वह भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू भी करेगा. कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया 3 स्पिनर के साथ एकबार फिर मैदान पर उतर सकती है. जहां भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी.
जेम्स एंडरसन से पार पाने की होगी कड़ी चुनौती
इस दूसरे टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों के आगे टॉम हार्टले के अलावा अब सबसे बड़ी चुनौती जेम्स एंडरसन को फेस करने की होगी. जो कि इससे पहले भी कई टेस्ट सीरीज में भारत के लिए बड़ा खतरा बन चुके है. इस बात के गवाह एंडरसन की गेंदबाजी के पिछले शानदार आंकड़े है.
एंडरसन भारत के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में पहले नंबर पर काबिज हैं. एंडरसन भारत के खिलाफ 35 टेस्ट मैचों में अब तक कुल 139 विकेट चटका चुके हैं. ऐसे में टीम इंडिया को जेम्स एंडरसन के खिलाफ संभल कर खेलना होगा.
आर अश्विन पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
रविंद्र जडेजा की गैर-मौजूदगी में भारतीय टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन की भूमिका और जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है. अश्विन ने पहले टेस्ट मैच के दौरान कुल 6 विकेट लिए थे. ऐसे में अब इस दूसरे मुकाबले में भी अश्विन को अपने अनुभव और फिरकी गेंदबाजी का जादू दिखाना होगा, क्योंकि अश्विन का प्रदर्शन भारत की जीत/हार में काफी मायने रखेगा.
इसके साथ ही अश्विन इस मुकाबले में अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर सकते हैं. दरअसल, अश्विन अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में कुल 496 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में वे 500 विकेट का आंकड़ा छूने से सिर्फ 4 विकेट दूर है. अगर अश्विन इस मैच में इस आंकड़े को हासिल कर लेते है, तो वे अनुइल कुंबले के बाद 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.
शुभमन गिल को दिखाना होगा दम
पिछली कई टेस्ट पारियों में बल्ले से संघर्ष करने वाले शुभमन गिल को इस आगामी दूसरे टेस्ट मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. शुभमन पिछली 11 टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक लगाने में असफल रहे हैं. इतना ही नहीं, नंबर-3 पर गिल पिछली 11 टेस्ट पारियों में 19.22 की औसत से सिर्फ 173 रन ही बना सके हैं.
इस दौरान उनका सर्वोच स्कोर सिर्फ 36 रहा है. भारत-इंग्लैंड के पहले टेस्ट मैच में भी गिल कुल 23 रन बना सके थे. जहां वे दूसरी पारी में गिल डक आउट हो गए थे. ऐसे में शुभमन की बल्लेबाजी पर भी सबकी नजरें टिकी होगी.
शुभमन के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के कंधों पर टीम को अच्छी और ठोस शुरुआत देने की चुनौती होगी. इंग्लैंड के पेसर्स के सामने दोनों खिलाड़ियों का टेस्ट होगा. इसके अलावा श्रेयस अय्यर से भी टीम मैनेजमेंट को एक अच्छी पारी की उम्मीदें है.
दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार/सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर,रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान),
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरेस्टो, बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन
Ranji Trophy: 6 महीने बाद मैदान पर वापसी के लिए तैयार Prithvi Shaw, मुंबई की टीम को मिली बड़ी राहत