IND vs ENG: इंग्लैंड के बेहतरीन खिलाड़ी जो रूट ने भारत के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक जड़ा. रूट का यह शतक कई मायनों से खास है, क्योंकि इस टेस्ट सीरीज में रूट पहली बार 30 का आंकड़ा पार करने में सफल रहे.
जून 2023 के बाद से रूट की यह पहली टेस्ट सेंचुरी भी है. इससे पहले रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट शतक लगाया था. हालांकि, इसके बाद से इंग्लिश खिलाड़ी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. रूट ने 219 गेंदों में लगाए गए इस शतक के दौरान कुल 9 चौके जड़े. रूट ने पारी में अपना स्वाभाविक खेल खेला. 'बैजबॉल' को लेकर हो रही लगातार आलोचनाओं के बीच रूट ने अपने खेलने के स्टाइल में बदलाव किया. जिसका उन्हें पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला.
रूट ने 31वें टेस्ट शतक के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन और वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी शिवनारायण चन्द्रपॉल को भी पछाड़ दिया, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 30 शतक लगाए थे. रूट की इस शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड इस पहली पारी में 300 का आंकड़ा पार करने में भी सफल रहा.
IND vs ENG: टेस्ट सीरीज में पिछड़ी इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, लेग स्पिनर रेहान अहमद अचानक लौटे घर