एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले, कोच राहुल द्रविड़ एक बार फिर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बचाव में आए हैं.
कोहली, जिन्होंने नवंबर 2019 से कोई अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बनाया है, हाल के दिनों में औसत बल्लेबाजी की वजह से आलोचनाओं के दायरे में आ गए हैं.
हालांकि, कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय बल्लेबाज के लिए स्टैंड लिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि हर खिलाड़ी अपने करियर में कठिन दौर से गुजरता है.
उन्होंने कहा, "हर खिलाड़ी ऐसे दौर से गुजरता है, विराट कोहली इससे गुजर रहा है. यह तीन आंकड़ों पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में नहीं है, लोग शतक को सफलता के रूप में देखते हैं लेकिन हम मैच जीतने में योगदान चाहते हैं."
द्रविड़ ने इस बात पर जोर दिया कि कोहली टीम इंडिया के लिए क्यों मायने रखते हैं. उन्होंने बताया, "जिस तरह से विराट कोहली ने अभ्यास मैच में खेला, उससे पता हल रहा है कि सब सही है. वह सबसे मेहनती व्यक्ति है जिन्हें मैंने देखा है. कोहली ने ड्रेसिंग रूम में काफी लोगों को प्रेरित किया है."
कोहली ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच में 33 और 67 रन बनाए और उनके फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया का ये स्टार बल्लेबाज बर्मिंघम टेस्ट में अपना जलवा जरूर दिखाएगा.