इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि वह शुक्रवार से एजबेस्टन में शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ वापसी के लिए अपनी 'फिंगर क्रॉस्ड' करके बैठे हैं. उन्होंने बताया कि वो टीम में वापसी के लिए बेताब हैं और उन्हें टीम के साथ रहना अच्छा लगता है.
"हमने शानदार शुरुआत की है और मुझे लगता है कि हमने ये दिखा दिया है कि हम बेन (स्टोक्स) और ब्रेंडन (मैकुलम) के नेतृत्व में किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं."
जब एंडरसन से पूछा गया कि उनके और विराट कोहली कि राइवलरी जगजाहिर है, तो क्या इस मैच में वो विराट कोहली को पवेलियन भेजने पर फोकस करेंगे, तब एंडरसन ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कोहली दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक है लेकिन भारत के सभी बल्लेबाज अच्छे हैं, ऐसे में वो किसी एक खिलाड़ी पर फोकस नहीं कर सकते.
एंडरसन ने आगे कहा, "उन दोनों को जानने और पिछले कुछ हफ्तों में उन्हें एक साथ काम करते हुए देखने के बाद, मुझे पता चला है कि वे चीजों पर काम करना चाहते हैं और वे अच्छे प्रदर्शनों से संतुष्ट नहीं होना चाहते, वे और भी बेहतर प्रदर्शन चाहते हैं, जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, और भी सकारात्मक क्रिकेट खेलेंगे और मुझे लगता है कि यह रोमांचक होगा.”
एंडरसन, जो अगले महीने 40 साल के हो जाएंगे, हेडिंग्ले में 'पफी एंकल' के कारण मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे. हालांकि ब्रेक के दौरान गेंदबाजी करते देखा गया था.