टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके रिशेड्युल हुए आखिरी टेस्ट में खेलने पर सवाल खड़ा हो गया है. उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया कि अगुवाई कौन कर सकता है, इस पर कई कयास लगाए जा रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान का मानना है कि अगर रोहित समय पर ठीक नहीं होते हैं तो विराट कोहली एक विकल्प हो सकते हैं.
IND vs ENG: 'पंत में अभी बचपना रोहित के ना होने पर कोहली करें कप्तानी', पूर्व क्रिकेटर के बड़े बोल
स्वान ने 5वें टेस्ट से पहले सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा आयोजित एक मीडिया सम्मलेन में कहा कि इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स को कोई आपत्ति नहीं होगी अगर कोहली बर्मिंघम में भारत का नेतृत्व करते हैं क्योंकि इससे उन्हें अपनी कप्तानी की तुलना जो रूट के साथ करने के लिए वही कप्तान और वही स्थिति मिलेगी. बता दें कि सीरीज के बाकी 4 मैचों में जो रूट ने इंग्लैंड की कप्तानी की थी.
भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है और आखिरी मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी.