टीम इंडिया रिशेड्युल हुए टेस्ट के लिए इंग्लैंड पहुंची ही थी कि भारत को एक बड़ा झटका लग गया. कप्तान रोहित शर्मा पॉजिटिव पाए गए और आइसोलेशन में रहने के बावजूद कोरोना नेगेटिव नहीं होने पर अब तेज गेंदबाज और उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी गई है.
लेकिन एजबेस्टन में उनके लिए चुनौती आसान नहीं होने वाली है. इसके 2 बड़े कारण हैं. एक इंग्लैंड का हालिया फॉर्म और दूसरा इस मैदान पर भारत का खराब रिकॉर्ड.
दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज Babar Azam ने हासिल किया नया मुकाम, ध्वस्त किया Kohli का ये बड़ा रिकॉर्ड
भारत 55 साल से एजबेस्टन में जीत का इंतजार कर रहा है. भारत चार साल बाद यहां टेस्ट खेलने आएगा. भारत ने इस मैदान पर 1967-2018 के बीच 7 टेस्ट खेले हैं. लेकिन, अभी तक टीम इंडिया का खाता नहीं खुला है. इन 55 सालों में भारत ने इस मैदान पर 6 टेस्ट गंवाए हैं जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था.
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट जुलाई 1967 में एजबेस्टन में खेला गया था. तब भारतीय टीम 132 रनों के बड़े अंतर से हार गई थी.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट 1 जुलाई से खेला जाएगा. देखना दिलचस्प होगा रोहित की जगह पर कप्तान बनाए गए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह यह मैच अपने नाम कर एक नया इतिहास लिख पाते हैं कि नहीं.