न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से क्लीनस्वीप के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा है कि भारत के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट में भी उनकी टीम इसी जूनून के साथ मैदान में उतरेगी. गौरतलब है कि इससे पहले हुए सीरीज के बाकी 4 मैचों में टीम की कमान जो रूट के हाथों में थी. सीरीज का ये आखिरी टेस्ट मेहमान टीम के खेमे में कोविड-19 संक्रमण फैलने के कारण रद्द कर दिया गया था.
स्टोक्स ने मैच से पहले कहा, ‘‘हम इसी मानसिकता के साथ उतरेंगे. बेशक, यह पूरी तरह से अलग होगा... अलग टीम, अलग अटैक और अलग खिलाड़ी. लेकिन हम इस पर ध्यान लगा रहे हैं कि इन पिछले तीन मैच में हमने क्या अच्छा किया है और शुक्रवार को भारत के खिलाफ भी इसे जारी रखने का प्रयास करेंगे.’’
भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है. बता दें कि इंग्लैंड ने इस टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर लिया है जिसमें पिछले साल भारत के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलने वाली टीम के सिर्फ चार सदस्य, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और जेम्स एंडरसन शामिल हैं.