रोहित शर्मा के अचानक से कोविड पॉजिटिव हो जाने से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. टीम में के एल राहुल भी नहीं है. ऐसे में कप्तान की गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई कौन करेगा यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है. जिस नाम पर सबसे ज्यादा लोग अपना भरोसा जता रहे हैं वो भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं. इन लोगों में इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली का नाम भी जुड़ गया है.
'आखिरी टेस्ट में भी Kohli को करनी चाहिए टीम की अगुवाई', इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ने दिया बड़ा बयान
मोईन ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत के दौरान कहा, "यह कठिन स्थिति है. मैं कल रात इस बारे में सोच रहा था. क्योंकि विराट पिछले साल इस सीरीज के लिए उन्होंने ही टीम इंडिया की अगुवाई की थी, मैं शायद उन्हें ही इस मैच के लिए कप्तानी सौंपता लेकिन जाहिर तौर पर यह उनकी कॉल है."
इंग्लैंड के 35 वर्षीय खिलाड़ी, जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है, के मुताबिक यह भी हो सकता है कि कोहली इस प्रस्ताव को ठुकरा दें. उन्हें लगता है कि कोहली फिलहाल केवल अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहते हैं और कप्तानी की जिम्मेदारी लेने से बचना चाहेंगे.
बता दें कि इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रहा है और इसका आखिरी टेस्ट 1 जुलाई से शुरू होगा.