IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 28 रनों से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की. पहली पारी के आधार पर 190 रनों की लीड लेने के बावजूद टीम इंडिया ने यह मैच गंवा दिया. इंग्लैंड की तरफ से मिले 231 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत की दूसरी पारी 202 रनों पर सिमट गई.
इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, "यह बताना मुश्किल है कि आखिर हमसे कहां गलती हुई. 190 की बढ़त मिलने के बाद हमें लगा कि हम बल्लेबाजी में काफी आगे हैं. ओली पोप ने कमाल की बल्लेबाजी की. बल्कि मैंने भारतीय परिस्थितियों में आज तक जितने भी विदेशी बल्लेबाजों की पारी देखी है, उनमें से ये बेस्ट पारियों में से है."
रोहित ने आगे कहा, "एक या दो चीजों को देखना मुश्किल है. कुल मिलाकर, हम टीम के रूप में असफल रहे. निचले क्रम के बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छा संघर्ष किया और शीर्ष क्रम को दिखाया कि आपको लड़ना है. आपको जज्बा दिखाना है, बहादुर होना है, जो मुझे नहीं लगा कि हम थे. हमने बल्ले से जोखिम नहीं लिया, लेकिन ये हो सकता है. ये सीरीज का पहला मैच है, मुझे उम्मीद है कि लोग इससे सीख सकते हैं."
WI vs AUS: गाबा में वेस्टइंडीज की जीत के बाद इमोशनल हुए ब्रायन लारा, इंटरनेट पर वायरल हुई वीडियो