IND VS ENG: विशाखापत्तनम में भारत और इंग्लैंड के बीच 2 फरवरी से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच इस दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने इस बात की पुष्टी करते हुए कहा जैक लीच के घुटने में चोट है. यह चोट हैदराबाद टेस्ट मैच के दौरान लगी थी. ऐसे में इंग्लैंड को जैक लीच जैसे स्टार गेंदबाज का विकल्प तलाशने की टेंशन बढ़ गई है. जैक लीच की गैर-मौजूदगी में अब इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में लीच की जगह शोएब बशीर के चुने जाने की संभावना है.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट इंग्लिश टीम जीतने में सफल रही थी और इसके साथ ही इंग्लैंड टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त भी हासिल की थी. ऐसे में भारत के लिए यह दूसरा टेस्ट सीरीज में न केवल वापसी करने, बल्कि इंग्लैंड से मिली हार का बदला लेने के लिए मायने रखता है.
ICC Rankings: आर अश्विन ने बरकरार रखी टॉप पोजीशन, जसप्रीत बुमराह को हुआ एक स्थान का फायदा