India vs England: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि इंग्लैंड के अति आक्रामक रवैये बैजबॉल से उन्हें फायदा हो सकता है और पांच मैचों की अपकमिंग टेस्ट सीरीज में उन्हें ढेरों विकेट मिल सकते हैं.
न्यूजीलैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड के आक्रामक होकर खेलने की रणनीति बैजबॉल की कड़ी परीक्षा हो सकती है. टीम सात सप्ताह के दौरे पर भारत का सामना करेगी. सीरीज का पहला टेस्ट गुरुवार से खेला जाना है.
IND vs ENG: इंग्लैंड के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें, शोएब बशीर को भारत आने में हो रही है मुश्किलें
इंग्लैंड के खिलाफ 10 टेस्ट मैच में 41 विकेट लेने वाले बुमराह ने द गार्जियन के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'मैं बैजबॉल शब्द से जुड़ा हुआ नहीं हूं लेकिन वे सफल क्रिकेट खेल रहे हैं और आक्रामक रुख अपनाकर विरोधी का सामना कर रहे हैं जिससे दुनिया को पता चल रहा है कि टेस्ट क्रिकेट खेलने का एक और तरीका है. एक गेंदबाज के रूप में मुझे लगता है कि ये मुझे खेल में बनाए रखेगा. अगर वे ऐसा करने जा रहे हैं, इतनी तेजी से खेल रहे हैं तो वे मुझे थकाएंगे नहीं, मुझे ढेर सारे विकेट मिल सकते हैं. मैं हमेशा इस बारे में सोचता हूं मैं कैसे चीजों का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर सकता हूं.'