IND vs ENG: भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन राजकोट में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. इस मैच के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट की उपलब्धि दर्ज करने वाले अश्विन को फैमिली इमरजेंसी के चलते बीच मुकाबले से बाहर होना पड़ा है.
बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर इंडिया (BCCI) ने इसे लेकर एक प्रेस रिलीज भी जारी की. जिसमें बताया गया कि अश्विन अपने परिवार में मेडिकल इमरजेंसी के कारण टेस्ट मैच में आगे हिस्सा नहीं लेंगे. ऐसे में अश्विन के बाहर होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका है.
BCCI की तरफ से जारी की गई इस प्रेस रिलीज में आगे कहा गया है कि इस मुश्किल वक्त में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम अश्विन को पूरा समर्थन देती है. बीसीसीआई और टीम अश्विन को हर संभव मदद प्रदान करना जारी रखेगी और जरूरत पड़ने पर समर्थन देने के लिए संचार के रास्ते खुले रखेगी.
अश्विन की गैर-मौजूदगी में भारत के अब दो स्पिनर रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के कंधों पर काफी जिम्मेदारी आ गई है. जिसकी वजह यह है कि इंग्लैंड की अभी पहली पारी चल रही है और दूसरी पारी में टीम का खेलना बाकी है. ऐसे में टीम इन्दिउया को अश्विन की बॉलिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी कमी खलेगी. अश्विन ने पहली पारी में महत्वपूर्ण 37 रन बनाए थे.
'मैं हमेशा बल्लेबाज बनना चाहता था...', 500 टेस्ट विकेट पूरे करने के बाद R Ashwin ने किया बड़ा खुलासा