India vs England: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के अलावा भी एक तगड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, पहले टेस्ट मैच की चौथी पारी के दौरान जोखिम भरा सिंगल लेने के प्रयास में रन आउट होने के बाद रवींद्र जड़ेजा को अपनी हैमस्ट्रिंग को पकड़कर वापस लौटते हुए देखा गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण जडेजा दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. टीम इंडिया के हेडकोच राहुल द्रविड़ ने जडेजा की चोट के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया, लेकिन कहा कि उनकी इसपर नजर है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 2 फरवरी से हो रही है.
राहुल द्रविड़ ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे अभी तक फिजियो से बात करने का मौका नहीं मिला है. एक बार जब मैं वापस आऊंगा, तो मैं उससे बात करूंगा और देखूंगा कि क्या हालात हैं.'