India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान ऑलराउंडर से पूछा गया कि रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में 500 विकेट पूरे करने से सिर्फ 1 विकेट दूर हैं इसपर आपका क्या कहना है?
इस सवाल के जवाब में जडेजा ने कहा, 'वो इस मैदान पर अपने 500 विकेट जरूर पूरे कर लेंगे. मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मैं उनके साथ 12-13 साल से खेल रहा हूं और 500 टेस्ट विकेट पूरे करने की उपलब्धि हासिल करना वाकई बहुत बड़ी बात है.'
जडेजा ने आगे कहा, 'मैंने सोचा था कि वो इसे पहले टेस्ट में पूरा कर लेगा लेकिन यह ठीक है, भाग्य में जो भी लिखा है...' इससे माहौल हसी का हो गया जड्डू के चेहरे पर भी मुस्कान देखने को मिली.
'मैं चोटिल नहीं था किसी ने मुझे किनारे करने के लिए अफवाह फैलाई थी', Varun Chakravarthy का छलका दर्द
बता दें कि हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण जडेजा दूसरे टेस्ट में नहीं खेल सके लेकिन तीसरे टेस्ट के लिए उन्हें भारत की टीम में शामिल किया गया है.