India vs England, 3rd Test: सरफराज खान ने आखिरकार भारत का प्रतिनिधित्व करने के अपने सपने को साकार कर लिया है. गुरुवार 15 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले अनिल कुंबले ने उन्हें डेब्यू कैप प्रदान की.
जब सरफराज को भारत की टेस्ट कैप मिली तो उनके पिता नौशाद खान और पत्नी रोमाना जहूर भी वहीं पर मौजूद थे. इस दौरान सरफराज के पिता की आंखों में आंसू थे. कैप लेने के बाद सरफराज अपने पिता से मिलने गए और उन्हें गले लगाया.
वहीं एक वीडियो में सरफराज को अपनी पत्नी के आंसू पोंछते हुए भी देखा गया था. मुंबई के लिए सरफराज खान का रिकॉर्ड सरफराज की प्रतिभा के बारे में बहुत कुछ बताता है क्योंकि वह रणजी ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Rohit Sharma करेंगे कप्तानी, जय शाह ने की पुष्टि
सरफराज के नाम 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 69.85 की औसत से 3912 रन दर्ज हैं. उन्होंने इस दौरान 14 शतक और 11 अर्द्धशतक बनाए हैं.