हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 246 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 70 रनों की पारी खेली.
IND vs ENG: मैच के पहले ही दिन जो रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड, कोहली हैं काफी पीछे
इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 37 जबकि बेन डकेट ने 35 रनों की पारी खेली. इंग्लिश टीम को 246 रनों पर समेटने में भारतीय स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की अहम भूमिका रही, जिन्होंने तीन-तीन विकेट झटके.
इसके अलावा अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले. बता दें कि विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से इस मैच का हिस्सा नहीं हैं. वह तीसरे मैच में खेलने उतरेंगे.