India vs Ireland 1st T20I: इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे टाइम बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह की वापसी निराशाजनक हो सकती है क्योंकि भारत बनाम आयरलैंड पहले टी20 मैच में बारिश के खलल डालने के पूरे आसार हैं. मौसम विभाग ने डबलिन में येलो एलर्ट जारी किया है.
IND vs IRE : आखिरकार Rinku Singh का सपना हुआ सच! KKR ने मौके पर शेयर किया एक प्यारा वीडियो
स्थानीय समयानुसार डबलिन में शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक बारिश की भविष्यवाणी की गई है. मालूम हो कि पहला टी20 मैच दोपहर 3 बजे भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होने वाला है. AccuWeather के अनुसार, 100% बादल छाए रहेंगे और मौसम में आद्रता बनी रहेगी. यदि भविष्यवाणी सच होती है, तो बारिश डबलिन में मैच का मजा किरकिरा कर सकती है.