भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. खास बात यह है कि यह रिकॉर्ड भारत के कई दिग्गज बल्लेबाज भी नहीं बना सके हैं. इसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सूरमाओं का नाम शामिल है. श्रेयस ने शुक्रवार को कीवी टीम के खिलाफ 76 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली.
साउथ अफ्रीका का स्टार बल्लेबाज हुआ Hardik Pandya की कप्तानी का फैन, बोले- लोग करते हैं उनको फॉलो
श्रेयस ने इस पारी के दौरान जैसे ही 50 रनों का आंकड़ा पार किया, वैसे ही वह न्यूजीलैंड में कीवी टीम के खिलाफ वनडे में लगातार चार बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. श्रेयस हालांकि टी-20 सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे, लेकिन वनडे सीरीज के पहले मैच में ही उन्होंने इसकी भरपाई कर दी.
उन्होंने अपनी इस पारी में चार चौके और चार छक्के जड़े. उनकी इस पारी की बदौलत भारत 300 से ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब रहा. श्रेयस ने अपनी इस पारी के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली. रमीज राजा ने यह रिकॉर्ड सबसे पहले अपने नाम किया था.