न्यूजीलैंड संग भारत करेगा वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी, जानें पहले मैच में कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

Updated : Nov 25, 2022 08:15
|
Editorji News Desk

आईसीसी टूर्नामेंट्स में फिर से नाकामी मिलने के बाद अब भारत की नजरें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज पर हैं, जिससे वह घरेलू जमीन पर अगले साल होने वाले 50 ओवरों के वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू करेगा. भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब केवल 11 महीने का समय बचा है. इस वजह से शुक्रवार से शुरू होने वाली सीरीज से भारत के मिडिल ऑर्डर और बॉलिंग अटैक को लेकर हर किसी को शुरुआती आइडिया मिल जाएगा.

IND vs BAN ODI Series: Jadeja और Yash हुए सीरीज से बाहर, उनकी जगह इन खिलाड़ियों की हुई स्क्वाड में एंट्री

भारत के पांच सीनियर खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं और ऐसे में कुछ हद तक यह पता चल जाएगा टीम किस दिशा में आगे बढ़ रही है. इन सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शिखर धवन टीम की अगुवाई कर रहे हैं. 

अगर सीरीज की बात करें तो पांच दिन के अंदर तीन वनडे मैच खेले जाएंगे और ऐसे में तेज गेंदबाजों को जल्द से जल्द थकान से उबरना होगा. दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को नई गेंद का जिम्मा सौंपा जा सकता है. यह दोनों लॉअर ऑर्डर में बैटिंग का भी ऑप्शन देंगे. अर्शदीप सिंह तीसरे विकल्प हो सकते हैं लेकिन वह लगातार खेल रहे हैं और ऐसे में कुलदीप सेन या उमरान मलिक को मौका मिल सकता है. स्पिनरों में वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना है.

भारत-न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, एडम मिल्ने, मैट हेनरी.

पहले वनडे में कैसा रहेगा मौसम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच के दौरान ऑकलैंड में बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऑकलैंड में अन्य दिनों की तुलना में शुक्रवार को मैच वाले दिन मौसम साफ रहने की संभावना है. ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच बारिश की वजह से बाधित नहीं होगा और क्रिकेट फैंस पूरे मैच का मजा ले सकेंगे.

कब, कहां और कैसे देखें मैच

न्यूजीलैंड और भारत के बीच यह मैच ऑकलैंड के ईडेन पार्क पर होना है. इस मैच की शुरुआत सुबह सात बजे होगी, जबकि टॉस सुबह साढ़े छह बजे होगा. शुक्रवार को होने वाले इस मैच की लाइव टेलिकास्ट डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं, जबकि इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत में अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.

india vs new zealandShikhar DhawanUmran Malikind vs nzTeam IndiaRohit Sharma

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video