T20 World Cup 2024: 4 जून 2024 से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है. Revsportz की रिपोर्ट के मुताबिक, इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला मैच 8 या 9 जून 2024 को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा.
भारतीय दर्शकों की वजह से न्यूयॉर्क में इस मैच का खेल दिन में खेला जा सकता है. ताकि भारतीय समयानुसार यह मैच शाम में शुरू हो सके. रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि भारत ग्रुप स्टेज के अपने सभी मैच अमेरिका में खेल सकता है. जिसकी वजह 2028 ओलंपिक से पहले अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देना है.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के मुकाबले भारत का पलड़ा भारी रहा है.दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 7 मुकाबले खेल गए है. जिसमे 6 मुकाबले टीम इंडिया जीतने में सफल रही है. जबकि पाक टीम सिर्फ एक ही मुकाबला जीत सकी है. साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था. इस मैच में विराट कोहली ने 53 गेंदों में 82 रनों की मच जिताऊ पारी खेली थी.
Video: RCB फैन ने धोनी से आईपीएल ट्रॉफी जिताने की मदद मांगी, तो माही ने दिया दिल जीतने वाला जवाब