PCB vs BCCI: भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ACC की बैठक में PCB का रूख क्या रहने वाला है नजम सेठी इस बात को स्पष्ट कर चुके हैं. पीसीबी चीफ ने कहा है कि वो पाकिस्तान को एशिया कप 2023 की मेजबानी दिलाने के लिए लड़ेंगे और अगर टीम इंडिया पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में खेलने के लिए उनके मुल्क में नहीं आती है तो फिर वो भी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बहिष्कार करेंगे.
'तुमने मुझे लंबा इंतजार करवाया', विराट कोहली से बोले दिग्गज खिलाड़ी
भारत और पाकिस्तान मौजूदा समय में एशिया की 2 सबसे बड़ी टीमें हैं. इन दोनों टीमों में से अगर कोई एक भी एशिया कप में हिस्सा नहीं लेती है तो फिर इस टूर्नामेंट का पूरा मज़ा किरकिरा हो सकता है. एशिया कप की मेजबानी को लेकर शुरू हुआ ये विवाद अगर आगे भी ऐसे ही जारी रहता है तो इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि भविष्य में एशिया कप का आयोजन होना ही बंद हो जाए.