पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल ने 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर के LBW कॉल को लेकर बड़ा दावा किया है. घटना के लगभग 12 साल बाद, अजमल ने दावा किया है कि उनकी गेंद पर सचिन को आउट दिया गया था लेकिन, बाद में थर्ड अंपायर द्वारा रिव्यू में जांच के बाद सचिन को नॉटआउट दिया गया.
नादिर अली पॉडकास्ट पर बोलते हुए सईद अजमल ने कहा, 'मैंने भारत में 2011 वर्ल्ड कप खेला था. अगर आप सचिन तेंदुलकर के विकेट के विवादास्पद कॉल को याद कर सकते हैं. अंपायर और मैं अब भी कहते हैं कि वो आउट थे. लेकिन, उन्होंने गेंद को स्टंप से टकराने से बचाने के लिए आखिरी दो फ्रेम काट दिए थे. अन्यथा गेंद सीधा मिडल स्टंप को हिट कर रही थी.'
World Cup 2023: नौसिखिया टीम से हारी वेस्टइंडीज, वर्ल्डकप से हुई बाहर
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में जब रिव्यू लिया गया था तब तेंदुलकर 23 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. सचिन ने इस मैच में 85 रन बनाए और टीम इंडिया की जीत के सूत्रधार बने.