IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच किसी भी टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और अहम मुकाबला होता है और दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 6 जून को न्यूयॉर्क में अब महामुकाबला खेला जाना है और इसलिए टिकटों की री-सेल अब आसमान छू रही हैं.
ऑफिसियल सेल में मैच टिकटों की सबसे कम कीमत 6 डॉलर थी, जबकि प्रीमियम सीटों के लिए सबसे महंगे टिकट की कीमत बिना टैक्स के 400 डॉलर थी. हालांकि, जिन टिकटों की कीमत पहले 400 डॉलर की थी, वे टिकट अब री-सेल में 40,000 डॉलर(लगभग 33 लाख रुपए) में उपलब्ध हैं और यदि इसमें प्लेटफ़ॉर्म शुल्क जोड़ें, तो यह राशि $50,000 (लगभग 41 लाख रुपये) तक पहुंच जाती है.
यूएसए टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुपर बाउल 58 का औसत टिकट सेकेंडरी मार्केट में 9000 डॉलर में बिका, जबकि एनबीए फाइनल के लिए कोर्टसाइड सीटों की कीमत 24,000 डॉलर तक थी. वहीं, सीटगीक प्लेटफॉर्म पर सबसे महंगा टिकट 175,000 डॉलर में लिस्ट किया गया था. इसमें प्लेटफ़ॉर्म चार्ज और एक्स्ट्रा चार्ज जोड़ें, तो यह आंकड़ा लगभग 1.86 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है.
IPL 2024: धोनी की टीम को लगा बड़ा झटका, लीग के शुरुआती मैचों से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी