India vs South Africa 1st T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच को लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है. डरबन में हुई बारिश के चलते मैच में टॉस भी नहीं हुआ. मैदानी अंपायर ने बारिश के रुकने का काफी इंतजार किया, लेकिन बारिश ने मजा किरकिरा करते हुए फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबरहा में 12 दिसंबर को खेला जाएगा.
बता दें कि इस टी20 सीरीज में भारत की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव के पास एक बार फिर यंग ब्रिगेड के साथ ऑस्ट्रेलिया वाले प्रदर्शन को साउथ अफ्रीका में दोहराने का अवसर और चुनौती दोनों है. साउथ अफ्रीकी टीम टी20 में काफी अच्छी और मजबूत टीम मानी जाती है. जिसके चलते इस पहले टी20 मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित भी थे, लेकिन बारिश ने इस मैच में विलेन की भूमिका निभाते हुए दखल डाल दिया.
बता दें कि भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे और 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा. इसे देखते हुए टीम इंडिया के लिए यह दौरा काफी मायने रखेगा.