India vs South Africa 1st T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को होने वाला पहला टी20 मैच में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार, जब मैच शुरू होगा तब बारिश की संभावना 20% है.
जबकि मैच के दौरान शाम से लेकर रात तक पूरे वक्त बादल छाए रहने की उम्मीदें भी हैं. BCCI ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर एक फोटो शेयर की है. जिसमे पिच कवर्स से ढकी हुई नजर आ रही है. फिलहाल, मैदान पर बारिश नहीं हो रही है.
बता दें कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया यंग ब्रिगेड के साथ दक्षिण अफ्रीका को उसी के मैदान पर हराने उतरेगी. भारत दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे पर 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. जिसमे आज से शुरू होने वाले इस मुकाबले में सबकी नजरें भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों पर टिकी होगी, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से सीरीज जीतने में सफलता हासिल की थी.