दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले T20 मैच से पहले, टीम इंडिया ने सोमवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया. टीम ने हेड कोच राहुल द्रविड़ और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे की चौकस निगरानी में कड़ा अभ्यास किया.
अभ्यास सत्र की शुरुआत वार्मअप और फील्डिंग प्रैक्टिस से हुई. इसके बाद खिलाड़ी बैटिंग और बॉलिंग सेशन के लिए गए.
IND VS SA : साउथ अफ्रीका सीरीज के पहले बेहद खुश हैं भारतीय उपकप्तान Rishabh Pant, जानें वजह
हालांकि, सभी की निगाहें भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक और नए डेथ बॉलिंग स्पेशलिस्ट अर्शदीप सिंह पर थीं. म्हाम्ब्रे ने स्पेशल बॉलिंग सेशन में दोनों युवाओं के साथ काफी समय बिताया.
सेशन के दौरान टीम के अन्य सदस्य जैसे कप्तान केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़ और भुवनेश्वर कुमार प्रैक्टिस करते दिखाई दिए.
बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की श्रृंखला गुरुवार से नई दिल्ली में शुरू होगी.