भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में बारिश ने जमकर बाधा डाली, जिसकी वजह से पहले दिन 59 ओवरों का ही खेल हो सका. मैच में पहले दिन की तरह ही दूसरे दिन भी बारिश की संभावना है. AccuWeather के मुताबिक, बुधवार को सेंचुरियन में बारिश की 84 प्रतिशत संभावना है जबकि पूरे दिन 99 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे.
IND vs SA: संकटमोचक बने केएल राहुल, पहले दिन का खेल रहा साउथ अफ्रीका के नाम
इसके अनुसार, सुबह-सुबह कुछ बारिश के बाद स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक रुक-रुक कर बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने शाम करीब चार बजे एक बार फिर बारिश की भविष्यवाणी की है.
यह देखना दिलचस्प होगा कि ग्राउंडस्टाफ कितनी जल्दी पिच और आउटफील्ड को खेलने लायक बनाने में कामयाब हो पाते हैं. पहले दिन भारत ने केएल राहुल की नाबाद 70 रनों की पारी की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए.