India vs South Africa 2nd Test preview: टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना उस समय टूट गया जब वो सेंचुरियन टेस्ट 3 दिन के अंदर ही हार गई. अगर रोहित शर्मा की टीम केपटाउन में अंतिम टेस्ट जीतने में सफल नहीं होती है तो वो सीरीज 2-0 से हार जाएगी.
न्यूलैंड्स में भारत का रिकॉर्ड ये बताने के लिए पर्याप्त है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीत पाना टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला. अतीत में कोई भी भारतीय टीम केपटाउन में खेले गए 6 टेस्ट मैचों में से एक भी जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है.
मेहमान टीम ने इस मैदान पर खेले गए अंतिम दो मैच गंवाए जबकि उनका आखिरी ड्रा 2011 में आया था. हालांकि, फिर भी टीम इंडिया अंतिम टेस्ट की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
विराट कोहली को टेस्ट मैच से ठीक पहले नेटपर जमकर पसीना बहाते हुए देखा गया. कोहली को नेट्स पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए देखा गया. चूंकि भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी रोस्टर में कोई भी बाएं हाथ का गेंदबाज शामिल नहीं है,इसलिए एक नेट गेंदबाज को बुलाया गया जिसने कोहली को थ्रोडाउन कराया.
हालांकि, दक्षिण अफ्रीका द्वारा प्रदान किया गया नेट गेंदबाज साउथ अफ्रीका के मेन बॉलर नांद्रे बर्गर की तुलना में गति के मामले में कम से कम 15 क्लिक कम था जिसने सेंचुरियन में पहले टेस्ट में सात विकेट लिए थे.
IND vs SA: जसप्रीत बुमराह रच सकते हैं इतिहास, तोड़ सकते हैं जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड
विराट कोहली के अलावा अन्य बल्लेबाजों को भी फोकस करना होगा. जहां एक ओर रोहित शर्मा आउट ऑफ फॉर्म दिख रहे हैं, वहीं श्रेयस अय्यर शॉर्ट बॉल से जूझ रहे हैं.
बल्लेबाजों के अलावा, पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर सभी गेंदबाज जूझते नजर आए. चूंकि अवेश खान को टीम में शामिल किया गया है, इसलिए वो या मुकेश कुमार संभवतः प्रसिद्ध कृष्णा की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं.