IND vs SA 2nd Test: न्यूलैंड्स की पिच पर खेले गए टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे छोटे मैच को लेकर साउथ अफ्रीका के हेड कोच शुकरी कोनराड (Shukri Conrad) ने बड़ा बयान दिया. कोनराड ने इस पिच पर स्किल से ज्यादा भाग्य को ज्यादा जरूरी बताया.
दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर होने के बाद शुकरी कोनराड ने कहा, ‘‘नहीं जानता कि लोग क्या चाहते हैं कि मैं क्या कहूं. आपको स्कोर देखने की जरूरत है. डेढ़ दिन का टेस्ट मैच. आपको देखना होगा कि उन्होंने 80 रन (79 रन) का पीछा किस तरह किया. यह दुखद स्थिति है जब आपको कौशल से ज्यादा भाग्य की जरूरत हो. टेस्ट क्रिकेट के सभी नैतिकतायें और मूल्य खत्म हो गये हैं. हर कोई जानता था कि विकेट अच्छा नहीं था.''
कोनराड ने न्यूलैंड्स के मुख्य क्यूरेटर ब्राम मोंग का बचाव करते हुए आगे कहा, ‘‘मैं ब्राम मोंग को जानता हूं. वह अच्छा क्यूरेटर है. कभी कभार अच्छे क्यूरेटर भी खराब चीज या गलती कर बैठते हैं. इससे वह बेकार मैदानकर्मी नहीं हो जाता. वह काफी कुछ सीखेगा. वह भी इसे अच्छा बनाना चाहता होगा लेकिन उसने इस विकेट को जरूरत से ज्यादा तैयार कर दिया.
'ये खतरनाक है...' मैच के बाद Rohit Sharma ने पिच को लेकर साधा मैच रेफरी और ICC पर निशाना