टीम इंडिया बेशक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मैच हार गई, लेकिन इस मैच में संजू सैमसन ने नाबाद 86 रनों की पारी खेलकर सबको अपना दीवाना बना लिया. उनकी इस पारी के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. तारीफ करने वालों में दक्षिण अफ्रीका के ही पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का भी नाम शामिल है. उन्होंने यहां सैमसन की तुलना युवराज सिंह से कर दी है.
मैच के बाद स्टेन ने कहा कि जब कगीसो रबाडा ने 39वें ओवर की आखिरी बॉल नो बॉल डाली तो वह परेशान हो गए थे. उन्होंने कहा कि कोई नहीं जानता कि संजू जैसा खिलाड़ी क्या करेगा. वह भी तब जब वह फॉर्म में हो. उन्होंने आगे कहा, 'तबरेज शम्सी जब लास्ट ओवर करने जा रहा था तो सैमसन जानता था कि उसका दिन खराब है.'
IND vs SA: Sanju Samson की एक चूक से बिगड़ गया मामला, कैसे लखनऊ में भारत के हाथ से फिसल गई जीत?
स्टेन ने बताया कि संजू एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसमें युवी जैसी क्षमता है. वह एक ओवर में छह छक्के लगा सकता है. वह भी तब जब टीम को एक ओवर में 30 से ज्यादा रनों की जरूरत हो. ऐसे में वह टीम को जिता सकता है. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका को लखनऊ में खेले गए पहले वनडे मैच में 9 रनों से जीत मिली.