भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज और टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं. बुमराह पीठ की समस्या से परेशान हैं. टीम ने उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के बाकी बचे दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया है. इस बात की जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी है.
28 साल के सिराज ने अब तक पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने पांच विकेट लिए हैं. उन्होंने अपना आखिरी टी-20 इंटनेशनल मैच इस साल फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में खेला था. भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में अभी 1-0 से आगे चल रहा है. उसने तिरुवनंतपुरम में बुधवार को खेले गए पहले मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. दूसरा मैच दो अक्टूबर को गुवाहाटी और तीसरा मैच चार अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा.
बता दें कि बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से वापसी की थी. वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. उसके बाद वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के अलावा एशिया कप में भी नहीं खेल पाए थे.