टेस्ट क्रिकेट में करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़ों के साथ नए साल की शुरुआत करने को लेकर मोहम्मद सिराज खुश हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट लेकर मेजबान टीम को पहली पारी में 55 रन पर समेटने में सिराज ने अहम योगदान दिया.
सिराज ने मैच के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'मुझे एहसास हुआ कि मैंने पिछले गेम में क्या मिस किया था और मैं इसकी भरपाई करना चाहता था और मैंने उसी के अनुसार अपनी योजनाओं को क्रियान्वित किया. मैं एक क्षेत्र में लगातार हिट करना चाहता था और मैंने ऐसा किया और मुझे इसका इनाम भी मिला. विकेट काफी हद तक सेंचुरियन जैसा दिख रहा था.'
IND vs SA: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दूसरा मैच, न्यूलैंड्स में देखने को मिला विकेटों का पतझड़
सिराज ने आगे कहा, 'हमने साझेदारी में गेंदबाजी की और पिछले टेस्ट मैच के विपरीत कई मेडन ओवर फेंके. इतने सारे मेडन ओवर फेंकने से दबाव तो बनता ही है. इन विकेटों पर, जहां गेंद बहुत कुछ कर रही होती है, अक्सर गेंदबाज सोचते हैं, मुझे एक आउटस्विंगर को लेग से ऑफ की ओर डार्ट करने की कोशिश करनी चाहिए या एक कोण से पीछे की ओर झुकना चाहिए, लेकिन एक ही लाइन पर टिके रहना ज्यादा मदद देता है.'