टीम इंडिया ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से पीटकर टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाया. इस मैच में भारत की ओर से सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया, लेकिन सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल का योगदान खास रहा. राहुल को उनकी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. हालांकि मैच खत्म होने के बाद राहुल ने यह अवॉर्ड लेने पर हैरानी जताई.
उनके मुताबिक उनसे ज्यादा इस अवॉर्ड के हकदार सूर्यकुमार यादव थे, जिन्होंने मात्र 22 गेंदों पर 61 रनों की धुआंधार पारी खेली. राहुल ने कहा, 'मैं हैरान हूं कि मुझे 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिल रहा है. यह अवॉर्ड सूर्या को मिलना चाहिए था. उसने पूरा खेल ही बदल दिया.'
राहुल ने आगे कहा, 'मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने के बाद मैंने महसूस किया कि यह मुश्किल काम है. डीके को हमेशा बहुत ज्यादा गेंदों का सामना नहीं करना पड़ता है और वह पहले की तरह ही शानदार थे. ठीक उसी तरह से सूर्या और विराट कोहली ने भी जबर्दस्त पारी खेली.' पिछले कुछ समय से स्लो स्ट्राइक रेट के लिए आलोचनाओं झेल रहे राहुल ने जोरदार फिफ्टी जड़ने के बाद कहा कि वह पारी की मांग के अनुसार बल्लेबाजी करते हैं.