Mohammed Siraj: श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज कहर बनकर टूटे. सिराज ने 5 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट झटके. सिराज के इस प्रदर्शन के दमपर ही टीम इंडिया ने श्रीलंका को महज 50 रनों पर ऑलआउट कर दिया.
सिराज ने इस शानदार स्पैल के दौरान तमाम रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. सिराज इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए एक ही ओवर में चार विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. सिराज यहीं नहीं रूके उन्होंने अपनी 16वीं गेंद पर 5वीं विकेट लेकर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ 5 विकेट हॉल के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.
Asia Cup 2023: भारत-श्रीलंका के बीच फाइनल में बारिश की कितनी संभावना? कैसा है मौसम का हाल
सिराज ने 5 विकेट लेने के लिए सिर्फ 16 गेंदें ली और 2003 में चमिंडा वास द्वारा बनाए गए 16 गेंदों में 5 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. वहीं सिराज वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज गए हैं. सिराज ने 1002 गेंदों में इस आंकड़े को छुआ. इस लिस्ट में पहले नंबर पर अंजथा मेंडिस का नाम है जिन्हें 847 गेंदों पर ये कारनामा किया था.