भारतीय क्रिकेट में बदलाव का दौर शुरू हो गया है, जहां ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे.
खास बात यह है कि विराट कोहली और केएल राहुल को टी-20 टीम में नहीं चुना गया है. पांड्या को वनडे टीम में उपकप्तान चुना गया है जबकि पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव टी-20 टीम के उपकप्तान होंगे.
इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की लिमिटेड ओवर टीम से छुट्टी कर दी गई है. सिलेक्टर्स ने टी-20 टीम में तेज गेंदबाज शिवम मावी और मुकेश कुमार को पहली बार मौका दिया है.
श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी-20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.
श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.