India vs Sri Lanka rain update: श्रीलंका में चल रहे एशिया कप 2023 में मैच से ज्यादा सुर्खियां बारिश ने बटोरी हैं. कोलंबो में भारत बनाम श्रीलंका के बीच बहुप्रतीक्षित फाइनल के दौरान भी बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है. मौसम पूर्वानुमान से पता चलता है कि रविवार को होने वाले मैच में बारिश अटकलें लगाने का काम कर सकती है.
Accuweather के अनुसार भारत बनाम श्रीलंका मैच समय पर शुरू होने की संभावना है. हालांकि, दोपहर 3-6 बजे के बीच आसमान में बादल छाए रहेंगे. शाम 6 बजे और 8 बजे तूफान आने की आशंका है, जिससे खेल में रुकावट आ सकती है.
हालांकि रात 9 बजे के आसपास मौसम में सुधार होने की उम्मीद है, लेकिन रात 10 बजे के आसपास बारिश का एक और दौर शुरू होने की संभावना है. बता दें कि अगर रविवार को बारिश हस्तक्षेप करती है, तो फाइनल के लिए एक रिजर्व डे निर्धारित किया गया है.