भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज के विजेता का फैसला अब राजकोट में होगा, जहां दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच खेला जाएगा.
भारतीय गेंदबाजों ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 162 रनों का बचाव किया था, लेकिन दूसरे मैच में गेंदबाज दिशाहीन नजर आए और श्रीलंकाई बल्लेबाजों से 206 रन खा गए.
ICC ने किया दिसंबर 2022 के प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनेशन का ऐलान, इन तीन खिलाड़ियों को मिली जगह
टीम को अगर सीरीज अपने नाम करनी है तो उसे बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग पर भी जोर देखना होगा, क्योंकि अब तक टीम का टॉप ऑर्डर संघर्ष करता नजर आ रहा है. इस मैच में सबकी निगाहें शुभमन गिल पर भी होंगी, जो अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी.
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुशल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन रजिता.