टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तैयारी का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें राहुल जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं.
फिर से टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर बने चेतन शर्मा, BCCI ने किया नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान
बता दें कि राहुल के लिए पिछला साल काफी खराब साबित रहा, जहां वह अपनी फॉर्म के लिए जूझते रहे. इस दौरान उनके बल्ले से कुछ अर्धशतकीय पारियां जरूर निकलीं, लेकिन अधिकतर मौके पर वह फ्लॉप रहे. उनकी खराब फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पिछले साल तीनों फॉर्मेट में मिलाकर भी 1000 रन नहीं बनाए.