India vs West Indies: भारत ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. टीम इंडिया को मिली इस जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में योजनाओं और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में अपनी नाराजगी व्यक्त की है.
हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, 'ये हमारे द्वारा खेले गए सबसे अच्छे मैदानों में से एक था. जब हम अगली बार वेस्टइंडीज आएंगे तो चीजें बेहतर हो सकती हैं. यात्रा से लेकर बहुत सी चीजें मैनेज करने तक. पिछले साल भी कुछ अड़चनें आई थीं. मुझे लगता है कि अब वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए इस पर ध्यान देने और यह सुनिश्चित करने का समय आ गया है कि जब कोई टीम यात्रा करे तो इसपर फोकस करें.'
IND vs WI: इशान किशन के बल्ले से निकली लगातार तीसरी फिफ्टी, खास लिस्ट में हुए शामिल
हार्दिक पांड्या ने आगे कहा, 'हम विलासिता की मांग नहीं करते हैं, लेकिन हमें कुछ बुनियादी जरूरतों का ध्यान रखना होगा. इसके अलावा, यहां आकर और कुछ अच्छा क्रिकेट खेलकर वास्तव में आनंद आया.'