India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपने कौशल को बढ़ाने के लिए एक अनोखी फील्डिंग ड्रिल में हिस्सा लिया. बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, विराट कोहली, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन समेत तमाम खिलाड़ियों को अपनी सजगता पर काम करते और मस्ती करते हुए स्पॉट किया गया.
धोनी ने CSK के इस खिलाड़ी की 'ड्रग्स' से की तुलना, जानें इसके पीछे की वजह
इस ड्रिल में, सभी खिलाड़ी तीन कोने वाली एक कलरफुल चीज को हवा में उछालते हैं और फिर उसे एक हाथ से कैच करते हैं. आंखों और रिफ्लेक्सेस को शार्प करने के लिए ये ड्रिल काफी महत्वपूर्ण होती है. इस ड्रिल से खिलाड़ियों को स्लिप में कैचिंग में फायदा होगा.