IND vs WI: वेस्टइंडीज की टीम ने बड़ा दांव चलते हुए टीम इंडिया के खिलाफ अपकमिंग वनडे सीरीज के लिए स्टार बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को टीम में चुना है. 26 साल के हेटमायर ने लगभग एक साल से वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट नहीं खेला है.
हेटमायर का राजस्थान रॉयल्स के साथ आईपीएल का पिछला सीजन काफी शानदार रहा था जहां उन्होंने 13 मैचों में 299 रन बनाकर फिनिशर की भूमिका निभाई थी.
WTC पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया को नुकसान, बारिश ने बिगाड़ा खेल
बता दें कि फ्लाइट छूटने के चलते इस युवा खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप की टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. वेस्टइंडीज 27 जुलाई को पहले वनडे में भारत से भिड़ेगा.