India vs West Indies: वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी की तस्वीरें सामने आई हैं जिसे देखकर फैंस बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं दिखे. जहां एक तरफ WTC फाइनल के दौरान मेन इन ब्लू द्वारा पहनी गई टेस्ट जर्सी को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था वहीं नई जर्सी देख फैंस खफा हुए हैं.
टीम इंडिया की नई सफेद जर्सी, जिसका लुक और डिजाइन बिल्कुल पहले जैसा ही है. लेकिन, डिजाइनरों द्वारा नई जर्सी में नीले रंग में लिखे भारत को चमकीले लाल रंग में शीर्षक प्रायोजक के नाम यानि ड्रीम 11 के साथ रिप्लेस कर दिया गया है.
ड्रीम 11 वाली न्यू जर्सी को देखकर फैंस आक्रोशित हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अभी-अभी भारत की टेस्ट जर्सी पर ड्रीम 11 का लोगो देखा, ये भयावह लग रहा है. इसकी वेल्यू में गिरावट आई है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि एडिडास इस संबंध में कुछ कर सकता था.'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'ड्रीम11 की जर्सी से इतना प्रभावित नहीं हूं. बिना किसी स्पॉन्सर लोगो के केवल 'भारत' लोगो वाली जर्सी आश्चर्यजनक थी.' बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा.