India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के युवा बांए हाथ बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अर्धशतक जड़ा है. तिलक वर्मा ने कठिन परिस्थितियों में शानदार बैटिंग करते हुए 41 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए.
तिलक वर्मा, रोहित शर्मा के बाद टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. तिलक वर्मा ने 20 साल 271 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा है वहीं रोहित शर्मा ने 20 साल 143 दिन की उम्र में पहला टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक जड़ा था.
महज 20 साल की उम्र में तिलक वर्मा की ये पारी निश्चित रूप से भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए अच्छी खबर है. टीम इंडिया लगातार नंबर 4 स्पॉट के खिलाड़ी के लिए जूझ रही है ऐसे में तिलक वर्मा भारतीय टीम के नंबर 4 की तलाश को खत्म कर सकते हैं.
IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 खेलने भारत आएगी पाक क्रिकेट टीम, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
आईपीएल के दौरान भी तिलक वर्मा ने कई शानदार पारियां खेलकर फैंस का ध्यान खींचा था. आईपीएल 2023 में तिलक ने 42.88 की औसत और 164.11 के स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए थे वहीं आईपीएल 2022 में भी तिलक ने 36.09 की औसत से 397 रन बनाए थे.